Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Jul 2022 12:07 pm IST

बिज़नेस

भारत में 'इंटरनेट के जनक' का निधन, देश की सूचना क्रांति में था अहम योगदान


विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) के पूर्व चेयरमैन ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल का शनिवार की देर रात निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। 


ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल को भारत में इंटरनेट क्रांति का जनक माना जाता है। भारत में इंटरनेट की शुरुआत और उसे विकसित करने में उनका अहम योगदान था। 

ब्रिजयेंद्र कुमार एक आईआईटीयन थे। सिंगल ने सैटेलाइट कम्यूनिकेशन कंपनी इनमरसैट को छोड़कर साल 1991 में वीएसएनएल का कार्यभार संभाला था।