Read in App


• Wed, 1 Nov 2023 4:56 pm IST

बिज़नेस

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 283 अंक टूटा, निफ्टी 19000 के नीचे



घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 283.60 (0.44%) अंकों की गिरावट के साथ 63,591.33 के स्तर पर जबकि निफ्टी 90.45 (0.47%) अंक फिसलकर 18,989.15 के लेवल पर बंद हुआ। बाजार पर दबाव आईटी, मेटल, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों से बना। वहीं दूसरी ओर मीडिया, फार्मा, सरकारी बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी। इससे पहले मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 237 अंक कमजोर होकर नीचे 63,874 के स्तर पर बंद हुआ था।

विदेशी शेयर बाजारों में सीधे लिस्ट हो सकेंगी भारतीय कंपनियां
भारतीय कंपनियां कुछ शर्तों के साथ विदेशी शेयर बाजारों में सीधे सूचीबद्ध हो सकेंगी। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने कंपनी कानून के तहत संबंधित धाराओं को अधिसूचित कर दिया है। नियमों को अधिसूचित किया जाना बाकी है। वर्तमान में स्थानीय कंपनियां विदेशों में अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीट (एडीआर) और ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट (जीडीआर) के जरिये सूचीबद्ध होती रही हैं। सेबी ने हांगकांग के साथ-साथ जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, जर्मनी, स्विटजरलैंड के अन्य प्रमुख एक्सचेंजों सहित कई देशों में मजबूत मनी-लॉन्ड्रिंग नियमों के साथ स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्धता की अनुमति देने का प्रस्ताव दिया था।