Read in App


• Fri, 3 Nov 2023 4:51 pm IST

बिज़नेस

अदाणी ग्रीन एनर्जी 1.8 अरब डॉलर के ऋण के लिए विदेशी उधारदाताओं से कर रही बातचीत


गौतम अदाणी के स्वामित्व वाली अक्षय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी वर्तमान में 1.8 अरब डॉलर तक के संभावित ऋण के लिए अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं के एक संघ के साथ चर्चा कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए गए हैं। 

इस ऋण से जुटाई गई धनराशि कंपनी की सौर और पवन परियोजनाओं के विस्तार के लिए इस्तेमाल किया जाना है। हालांकि अभी इससे जुड़े विवरणों का खुलासा नहीं किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इन वार्ताओं में शामिल बैंकों में बार्कलेज पीएलसी, बीएनपी पारिबा एसए, ड्यूश बैंक एजी, फर्स्ट अबू धाबी बैंक पीजेएससी, राबोबैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी शामिल हैं।


रिपोर्ट में बताया गया है कि लेनदेन अभी प्रगति पर है, और शर्तों में बदलाव हो सकता है। ब्लूमबर्ग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, अगर दिसंबर के अंत से पहले सौदा तय हो जाता है, तो यह इस वर्ष एशिया में शीर्ष 20 प्रमुख मुद्रा ऋणों में से एक हो सकता है।

उधार की यह संभावित पहल अदाणी समूह की ओर से हाल ही में 3.5 बिलियन डॉलर की फंडिंग पैकेज को सफलतापूर्वक हासिल करने के बाद की गई है। इसका उपयोग अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड के अधिग्रहण से संबंधित ऋण को पुनर्वित्त करने के लिए किया गया था।