Read in App


• Thu, 26 Oct 2023 12:00 pm IST

बिज़नेस

शेयर बाजार फिर लाल निशान पर खुला; सेंसेक्स 450 अंक टूटा, निफ्टी 19000 से फिसला




लगातार छठे दिन घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार करता दिख रहा है। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बाद गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार टूटकर खुले। 9 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 441.50 (0.68%) अंकों की गिरावट के साथ 63,587.71 जबकि निफ्टी 152.50 (0.80%) अंक कमजोर होकर 18,969.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। गुरुवार की गिरावट में मेटल और सरकारी बैंकिंग सेक्टर के शेयर सबसे आगे रहे।  इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 522 अंक नीचे 64,049 पर बंद हुआ था।बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.58 लाख करोड़ रुपये घटकर 305.64 लाख करोड़ रुपये रह गया। सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा में करीब 2.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर भी गिरावट के साथ खुले। जबकि केवल एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक बढ़त के साथ खुले।