Read in App


• Thu, 2 Nov 2023 4:55 pm IST

बिज़नेस

फेड दरों में कटौती पर फिलहाल नहीं कर रहा कोई विचार, प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कही ये बात


फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने निकट भविष्य में नीतिगत दर में कटौती की किसी भी उम्मीद से इनकार किया और कहा है कि केंद्रीय बैंक फिलहाल इस संभावना के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहा है। फेड ने लगातार दूसरे महीने ब्याज दर में वृद्धि को स्थिर रखा है।

फेड की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में, पॉवेल ने कहा कि फेड की मौद्रिक नीति समिति "अभी दरों में कटौती के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रही है। उन्होंने कहा, 'हम अब भी पहले इस सवाल पर बहुत ध्यान दे रहे हैं, कि क्या हमने मौद्रिक नीति का ऐसा रुख हासिल कर लिया है जो समय के साथ मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत तक लाने के लिए पर्याप्त रूप से प्रतिबंधात्मक है। पॉवेल ने कहा कि भविष्य में ब्याज दरों में कटौती पर विचार अभी बैठकों के दौरान नहीं होता है।

 
फेडरल रिजर्व ने कहा कि वह ब्याज दरों को 5.25 प्रतिशत और 5.5 प्रतिशत के बीच रखेगा, और बैठक के बाद के बयान में भाषा में संशोधन करते हुए कहा कि "तीसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधि मजबूत गति से बढ़ी। इससे पहले, फेड अधिकारियों ने लिखा था कि अर्थव्यवस्था "ठोस गति" से बढ़ी थी।"

सीएनएन के अनुसार, फेडरल रिजर्व को भरोसा है कि उसने मुद्रास्फीति को सफलतापूर्वक कम कर दिया है, पॉवेल ने कहा कि समिति को तब विचार करना होगा कि दरों में कटौती पर विचार शुरू करने से पहले ब्याज दरों को कब तक ऊंचा रखा जाए।