Read in App


• Fri, 27 Oct 2023 11:29 am IST

बिज़नेस

एक माह में 12 कंपनियां ला सकती हैं आईपीओ, दो दशक बाद टाटा समूह की कंपनी का भी इश्यू


सेकंडरी बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को 17 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है, वहीं आईपीओ बाजार दिवाली में जबरदस्त तेजी में है। एक माह में करीब एक दर्जन कंपनियां 15,000 करोड़ का आईपीओ लाएंगी।ममाअर्थ ब्रांड चलाने वाली होनासा कंज्यूमर का इश्यू 31 अक्तबूर को खुलकर 2 नवंबर को बंद होगा। कंपनी 308 से 324 रुपये के भाव पर 1,700 करोड़ जुटाएगी। सेलो वर्ल्ड का निर्गम 30 अक्तूबर को खुलकर एक नवंबर को बंद होगा। कंपनी 617 से 648 रुपये के भाव पर 1,900 करोड़ जुटाएगी। एएसके ऑटोमोटिव भी अगले महीने 1,000 करोड़ रुपये के आईपीओ की योजना बना रही है। टाटा टेक्नोलॉजीज अगले महीने तक बाजार में उतर सकती है। दो दशकों में टाटा समूह का पहला इश्यू है। इसके इश्यू की कीमत 450 रुपये से 500 रुपये प्रति शेयर हो सकती है।