Read in App


• Thu, 2 Nov 2023 4:49 pm IST

बिज़नेस

बढ़ते वायु प्रदूषण से मुंबई की सांसें फूली! एमपीसीबी ने कंपनियों से उत्पादन घटाने को कहा


महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) ने मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच कई कंपनियों को उत्पादन घटाने को कहा है। एमपीसीबी ने जिन कंपनियों को उत्पादन घटाने को कहा है, उनमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), टाटा पावर और कई अन्य कंपनियां शामिल हैं। एमपीसीबी ने इन कंपनियों को अपने उत्पादन में 50 प्रतिशत तक की कटौती करने को कहा है ताकि बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निपटा जा सके।
MPCB ने की कार्रवाई
एमपीसीबी ने बुधवार को एक बयान जारी किया। जिसमें बताया गया कि 27 अक्तूबर को मुंबई के ट्रांबे इलाके में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम, टाटा पावर, एजिस टेक्नोलॉजी और सीलॉर्ड कंटेनर्स लिमिटेड कंपनियों को उत्पादन में कटौती के निर्देश दिए गए थे। एमपीसीबी ने एजिस लॉजिस्टिक्स की 10 लाख रुपये और सीलॉर्ड कंटेनर्स की पांच लाख रुपये की बैंक गारंटी भी जब्त कर  ली। ऐसा ही एक नोटिस चेंबूर स्थित राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड को भी भेजा गया है। एमपीसीबी ने दो रेडी मिक्स कंक्रीट प्लांट को भी बंद करने का निर्देश दिया है। 


एमपीसीबी की यह कार्रवाई उसके कंपनियों को एसओपी जारी करने के 10 दिन बाद सामने आयी है। एमपीसीबी अब अगले एक महीने तक इन कंपनियों के उत्सर्जन का आकलन करेगा और नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।