Read in App


• Sat, 23 Sep 2023 10:54 am IST

बिज़नेस

धान के रकबे तीन फीसदी का इजाफा, दलहन में गिरावट


 चालू खरीफ सत्र में अब तक धान का रकबा करीब 3 फीसदी बढ़कर 411.52 लाख हेक्टेयर पहुंच गया। हालांकि, दलहन का रकबा 5 फीसदी घटकर 122.57 लाख हेक्टेयर रह गया। कृषि मंत्रालय के शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक, मोटे अनाज का रकबा 183.73 लाख हेक्टेयर से मामूली बढ़कर 186.07 लाख हेक्टेयर पहुंच गया। गन्ने का क्षेत्रफल सालाना आधार पर 55.66 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 59.91 लाख हेक्टेयर पहुंच गया।  हालांकि, तिलहनों की बुवाई 196.08 लाख हेक्टेयर के मुकाबले घटकर 192.91 लाख हेक्टेयर रह गई।  कपास खेती का रकबा भी घट गया है।

सरकार ने खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत 13 ई-नीलामी में थोक ग्राहकों को केंद्रीय भंडार से 18.09 लाख टन गेहूं बेचा है। इससे गेहूं व इसके आटे के दाम घटाने में मदद मिली है। खाद्य मंत्रालय ने कहा, साप्ताहिक ई-नीलामी में गेहूं 2,125 रुपये प्रति क्विंटल के मूल्य पर बिक रहा है। यह न्यूनतम समर्थन मूल्य के बराबर है।