Read in App


• Sat, 28 Oct 2023 6:41 pm IST

बिज़नेस

भारत श्रीलंका के सशस्त्र बलों को प्रशिक्षण के लिए 23 करोड़ रुपये देगा, पड़ोसी ने जताया आभार


भारत श्रीलंकाई सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण के लिए 28.23 करोड़ श्रीलंकाई रुपये (करीब 58,75,900 रुपये) का अतिरिक्त वित्तपोषण मुहैया कराएगा। कार्यवाहक भारतीय उच्चायुक्त सत्यांजल पांडे ने शुक्रवार को यहां एक वरिष्ठ स्थानीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान श्रीलंका को यह जानकारी दी।
भारतीय मिशन ने पोस्ट किया, ''मेजर जनरल चंदना विक्रमसिंघे के नेतृत्व में सेना के प्रतिनिधिमंडल ने आगामी मित्र शक्ति अभ्यास के आयोजन पर चर्चा करने के लिए डॉ सत्यांजल से मुलाकात की। भारतीय मिशन ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, ''भारत ने श्रीलंकाई सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण के लिए 23. करोड़ श्रीलंकाई रुपये के अतिरिक्त वित्तपोषण की घोषणा की है।"


एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्रीलंकाई पक्ष ने श्रीलंकाई सशस्त्र बलों को दिए गए क्षमता निर्माण समर्थन के लिए भारत के प्रति आभार व्यक्त किया और बातचीत बढ़ाने की उम्मीद कर रहा है।