Read in App


• Fri, 3 Nov 2023 4:50 pm IST

बिज़नेस

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मजबूती, सेंसेक्स 391 अंक चढ़ा, निफ्टी 19250 के पार



शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन खरीदारी दिखी। अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। सुबह 09 बजकर 37 मिनट पर सेंसेक्स 371.17 (0.57%) अंकों की बढ़त के साथ 64,472.59 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर निफ्टी 119.10 (0.62%) अंक मजबूत होकर 19,253.70 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इस दौरान अदाणी पावर के शेयरों में चार प्रतिशत जबकि टाटा मोटर्स के शेयरों में तीन प्रतिशत का उछाल आया।

विदेशी पूंजी की सतत निकासी और विदेशों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे टूटकर 83.26 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख से स्थानीय मुद्रा को निचले स्तर पर समर्थन मिला और गिरावट थमी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.22 पर खुला और शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.26 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की गिरावट दर्शाता है। गुरुवार को रुपया 83.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।