पौड़ी : विकास खंड खिर्सू के कलियासौड़ व ढामक गांव में पेयजल आपूर्ति ठप होने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वह गत एक माह से सड़क किनारे लगे हैंडपंपों से प्यास बुझा रहे हैं जबकि कपड़े धुलने और जानवरों की प्यास बुझाने के लिए बारिश के पानी पर निर्भर हैं।ग्राम प्रधान सावित्री देवी ने बताया कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर शांतिकुंज के पास भारी मलबा आने से वहां से गुजर रही कलियासौड़ और ढामक गांव की पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस संबंध में जिलाधिकारी से भी गुहार लगाई गई लेकिन समस्या जस की तस है। प्रधान ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोनिवि की ओर से सड़क से मलबा हटाने के बाद पेयजल निगम की ओर से पाइप जोड़े गए लेकिन बार-बार मलबा आने से आपूर्ति ठप हो रही है।