तितलियों को संरक्षित करने और तितली पर्यटन की शुरुआत नैनीताल से होने जा रही है। मार्च 2022 में तितली त्यार कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। नैनीताल के पंगोट में मार्च में तितली त्यार आयोजित होने जा रहा है। त्यार की आयोजन समिति ने पंगोट क्षेत्र का भ्रमण किया, साथ ही क्षेत्र में तितलियों के संरक्षण के लिए स्थान का चिन्हीकरण किया गया है। इसको लेकर प्रदेश में तितली पर्यटन की शुरुआत होने की उम्मीद है।