Read in App


• Wed, 17 Apr 2024 5:55 pm IST


राजधानी में में पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए वाहनों को किया जाएगा डायवर्ट


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देहरादून में पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के दौरान यातायात पुलिस द्वारा रूट और डाइवर्ट व्यवस्था की गई है. पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के दौरान 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अन्य वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा. जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान प्रक्रिया के मद्देनजर रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जहां से सभी पोलिंग पार्टियां प्रस्थान करेंगी और वापस आएंगी. स्पोर्ट्स कॉलेज और मार्ग में पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान और वापसी के दौरान एसएसपी देहरादून के निर्देश के अनुसार यातायात व्यवस्था करने के लिए यातायात पुलिस को नियुक्त किया गया है. पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के दौरान 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अन्य वाहनों को निम्न प्रकार से डाइवर्ट किया जाएगा.