Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Jan 2022 1:50 pm IST


55 केंद्रों पर 2456 लोगों को लगी वैक्सीन की तीसरी डोज


स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोराना वैक्सीन की तीसरी डोज के लिए जिले के 55 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया। पहले दिन हरिद्वार जिले के 55 केंद्रों पर 2456 बुजुर्ग, स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना तीसरी डोज लगायी गयी। वैक्सीनेशन केंद्रों पर बुजुर्ग लोग तीसरी डोज लगवाने के लिए लाइन में लगे दिखे। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने 15 से 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगानी पूर्व में शुरू कर दी थी। सोमवार से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की तीसरी डोज भी लगानी शुरू कर दी है। सोमवार को वैक्सीनेशन के पहले दिन हरिद्वार शहर में महिला अस्पताल, शांतिकुंज, ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज समेत नौ केंद्रों पर कोरोना से बचाव की तीसरी डोज लगायी गयी। वैक्सीनेशन की जिला कोऑॅर्डिनेटर डॉ. कोमल ने बताया कि पहले दिन जिले के 55 केंद्रों पर 2456 लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज लगायी गयी।