Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Jan 2022 11:08 am IST


हर विधानसभा में होगी 50 प्रतिशत बूथों की वैबकास्टिंग : डीएम


बागेश्वर: जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने कहा प्रत्येक विधानसभा में 50 प्रतिशत बूथों की वैबकास्टिंग होनी है। इन बूथों पर निर्वाचन आयोग की नजर होगी। सभी मतदान कर्मी प्रशिक्षण को ध्यान से सुने और ईवीएम का हड्सऑन अच्छी तरह कर लें, तांकि गलती की गुंजाइश न रहे। उन्होंने कहा सभी मतदान अधिकारी कर्मठता, निष्पक्षता के साथ कार्य कर मतदान करवाना सुनिश्चित करें। कहा मतदान कर्मी तठस्थ होकर कार्य करेंगे, किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे और बूथ पर ही रात्रि विश्राम करना सुनिश्चित करेंगे।। उन्होंने कहा हम सभी आचार संहिता प्रभावी होते ही निर्वाचन आयोग के अधीन हो जाते हैं, हमारा प्रथम दायित्व निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना है। साथ ही मतदान की गोपनीयता भी बनाये रखना है। कहा निर्वाचन कार्यों में त्रुटि की माफी नहीं होती, इसलिये सभी मतदान कार्मिक भली-भांति प्रशिक्षण लें और आयोग के निर्देशों का अनुपालन करें।