Read in App


• Wed, 24 Apr 2024 4:07 pm IST


यात्रा से पहले ही तिलवाड़ा में लग रहा जाम, आमजन हो रहा परेशान


तिलवाड़ा। ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत निर्माणाधीन रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे का तिलवाड़ा कस्बे में चौड़ीकरण नहीं होने से यहां आए दिन जाम लग रहा है। व्यापार संघ का कहना है कि अगर यही हाल रहे तो आगामी यात्राकाल में देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को जाम से जूझना पड़ सकता है। उन्होंने हाईवे चौड़ीकरण की मांग की है।व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, मकान सिंह, राजेंद्र सिंह पंवार का कहना है कि ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत तिलवाड़ा में हाईवे के चौड़ीकरण का मामला वर्ष 2018 से नहीं सुलझ पाया है। एनएच द्वारा लोगों के दुकान, मकान व भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है। एनएच द्वारा यहां पहले सड़क के चौड़ीकरण के लिए 24 मीटर भूमि अधिग्रहित करने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में 12 मीटर भूमि अधिग्रहण पर सहमति बनी। लेकिन आज तक हाईवे चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हो पाया है। व्यापारियों ने जिलाधिकारी से स्थलीय निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की।