Read in App


• Wed, 17 Apr 2024 1:35 pm IST


उत्तराखंड की पांच सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में होगी वोटिंग, दूरस्थ क्षेत्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां


श्रीनगर/चमोली: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान के लिए जिला मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना होनी शुरू हो गई हैं. चमोली और पौड़ी जिलों के दूरस्थ मतदान स्थलों के लिए दो दिन पहले यानी आज 17 अप्रैल सुबह से ही पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन किट देकर रवाना किया. वहीं बाकी की पोलिंग पार्टियां को 18 अप्रैल को रवाना किया जाएगा.17 अप्रैल को श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की 41, चौबट्टाखाल की 42, कोटद्वार की पांच, यमकेश्वर की छह और लैंसडाउन की 87 पोलिंग पार्टियों को मतदान किट वितरित की गई. जबकि विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के सभी पोलिंग बूथों के लिए सभी मतदान पार्टियां 18 अप्रैल को रवाना होंगी.लोकसभा चुनाव के लिए जनपद चमोली के दूरस्थ मतदेय स्थलों की 40 पोलिंग पार्टियों को मतदान दिवस के दो दिन पूर्व आज बुधवार को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया. इनमें बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र की 8, थराली विधानसभा सीट की 18 और कर्णप्रयाग विधानसभा सीट की 14 पोलिंग पार्टियां शामिल हैं.चमोली जिले की तीनों विधानसभा सीटों में कुल 584 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, जिसमें से 40 पोलिंग पार्टियां दो दिन पूर्व रवाना हो चुकी हैं, जबकि 544 पोलिंग पार्टियों को कल गुरुवार को रवाना किया जाएगा. लोकसभा चुनाव के लिए सभी पोलिंग बूथों पर शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को मतदान होना है. लोकसभा चुनाव 2024 में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को काफी जागरूक किया है. साथ ही इसके लिए आयोग की तरफ से कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था.