Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Jun 2023 5:57 pm IST


पेंशन निकालने के लिए बुजुर्ग को सात किमी डोली से पहुंचाया बैंक


बंगापानी (पिथौरागढ़)। बंगापानी तहसील के ग्राम पंचायत माणीधामी के लोग सड़क नहीं होने से परेशान हैं। यहां मरीज, गर्भवतियों और पेंशन निकालने के लिए बुजुर्ग लोगों को डोली के सहारे ले जाया जाता है। बुधवार को माणीधामी निवासी 82 वर्षीय हेमंती देवी पत्नी फकीर सिंह मेहरा को गांव तक सड़क नहीं होने से ग्रामीणों ने सात किमी उबड़-खाबड़ रास्ता पार कर एसबीआई बंंगापानी पहुंचाया।यहां उन्होंने बैंक से पेंशन निकाली और जीवित प्रमाणपत्र जमा किया। फिर ग्रामीणों ने उन्हें डोली के सहारे ही गांव पहुंचाया। ग्रामीणों का कहना है कि वह लंबे समय से बंगापानी से माणीधामी तक सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी सड़क निर्माण को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। आए दिन ग्रामीण डोली के सहारे मरीज, बुजुर्गों और गर्भवतियों को डोली के सहारे अस्पताल पहुंचा रहे हैं। उन्होंने सरकार से शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की है।