Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Dec 2021 5:24 pm IST


डीएम ने लगाई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निर्माण कार्यों पर रोक


नानकमत्ता। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की प्रबंधक कमेटी की ओर से कथित तौर पर बिना प्रस्ताव, टेंडर तथा कोटेशन के लाखों रुपये के काम कराने के आरोप पर डीएम ने निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। डीएम ने मामले की जांच के लिए उपजिलाधिकारी सितारगंज सहित तीन अधिकारियों की जांच कमेटी नियुक्त की है। सितारगंज निवासी हरविंदर सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सेवा सिंह तथा कार्यवाहक महासचिव धन्ना सिंह पर गुरुद्वारा संविधान के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया। शिकायती पत्र में पदाधिकारियों पर बिना नक्शा, प्रस्ताव पारित तथा बजट के गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज के भवन तथा हाल का निर्माण करने, निर्माण कार्य में प्रबंधक समिति के अध्यक्ष के भट्ठे से ईंट का प्रयोग करने का आरोप लगाया। बताया कि गुरुद्वारा संविधान में साफ लिखा है कि कोई भी सदस्य व पदाधिकारी गुरुद्वारा साहिब से व्यापार नहीं करेगा। आरोप लगाया कि पदाधिकारियों ने पर्यटन विभाग की ओर से बनाए सुलभ शौचालय को तोड़कर वहां पर हाल बनाना शुरू कर दिया है।