Read in App


• Tue, 1 Oct 2024 4:06 pm IST


चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा की टीमें अगले दौर में पहुंचीं


चमोली ( गोपेश्वर )। 25वीं राज्य स्तरीय विद्यालयीय बालिका वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता सोमवार को गोपेश्वर खेल मैदान में शुरू हो गई। प्रतियोगिता के पहले दिन चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में 10 जिलों के 265 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

मुख्य शिक्षा अधिकारी डीएस रावत, प्रधानाचार्य केबी सिंह और राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। अंडर-14 बालिका वर्ग का पहला मैच चमोली और नैनीताल के बीच हुआ, जिसमें चमोली ने 25-16 तथा 25-11 अंकों से जीत दर्ज की। इसी वर्ग का दूसरा मैच पौड़ी व टिहरी की टीमों के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में पौड़ी की टीम विजयी रही। पौड़ी ने 25-19 तथा 25-15 से जीत दर्ज की। इसी तरह अंडर-17 में पहला मैच पिथौरागढ़ और चमोली के बीच हुआ, जिसमें पिथौरागढ़ ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में चमोली को 25-21 व 25-11 अंकों से हराया। इसी वर्ग के दूसरे मैच में पौड़ी ने नैनीताल की टीम को 25-12 व 25-15 अंकों से हराया। अंडर-19 में पहला मैच अल्मोड़ा और यूएस नगर के बीच खेला गया, जिसमें 25-20 व 25-15 अंकों से अल्मोड़ा विजयी रही। इस मौके पर प्रकाश चौहान, बृजमोहन रावत, पृथ्वी सिंह रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, जिला क्रीड़ा समन्वयक केसी पंत, गोपाल बिष्ट, केके चौहान, रमेश, बलदेव, पूजा, कविता, विक्रम सिंह, किशोर शाह और यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।