बागेश्वर-जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली पर युवा कांग्रेसियों में नाराजगी है। कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में धरना देकर जिला अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पदों पर नियुक्ति करने सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की। कांग्रेसियों ने जल्द समस्याओं का निदान नहीं होने पर आंदोलन करने की भी चेेतावनी दी।