Read in App


• Wed, 24 Apr 2024 3:34 pm IST


बागेश्वर में चार घंटे ड्राई रहे पेट्रोल पंप


बागेश्वर। बागेश्वर नगर के तीन पेट्रोल पंपों में सुबह से ग्राहकों को पेट्रोल नहीं मिल सका। वाहन चालकों पेट्रोल के लिए दर-दर भटकना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद तीनों पेट्रोल पंपों में ईंधन वाहन आने से स्थिति सामान्य हो गई।मंगलवार को जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार, द्यांगण, तहसील रोड स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल समाप्त हो गया था। पेट्रोल नहीं मिलने पर वाहन चालकों को अन्य पेट्रोल पंपों का रुख करना पड़ा। आरे, बिलौना पेट्रोल पंप पर पेट्रोल मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान दूरदराज से नगर में आए वाहन चालकों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। मुख्य बाजार के पेट्रोल पंप में दोपहर करीब 12 बजे ईंधन वाहन पहुंचने के बाद ग्राहकों को पेट्रोल मिला। पेट्रोल पंप से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य बाजार के पेट्रोल पंप में सुबह ईंधन वाहन पहुंचना था, लेकिन वाहन के रास्ते में खराब हो जाने के कारण वाहन दोपहर को पेट्रोल पहुंच सका। तहसील रोड और द्यांगड़ पेट्रोल पंप में भी दोपहर बाद पेट्रोल का टैंकर पहुंच पाया।