देहरादून: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दून पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है. लेफ्ट टर्न बाधित करने वालों के साथ-साथ जेब्रा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन और रांग साइड ड्राइविंग करने वालों पर पुलिस ने एक्शन लिया. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 529 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है. साथ ही रेट्रो साइलेंसर लगे 16 वाहनों को सीज किया गया.