Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Sep 2021 10:00 am IST


हिंदी भाषा नही बल्कि एक यौद्धा है...


बागेश्वर: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आजादी का अमृत महोत्सव और हिंदी पखवाड़े के तहत स्वाधीनता संग्राम में हिंदी विषय पर विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा हिंदी ने स्वतंत्रता आंदोलन में एक भाषा ही नहीं अपितु एक योद्धा के रूप में अपनी भूमिका निभाई। भाषा उत्कृष्टता केंद्र के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र धपोला ने कहा हिंदी साहित्य को स्वतंत्रता के आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाया। संचालक डॉ. केएस रावत ने कहा हिंदी ने पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण को जोड़कर स्वतंत्रता आंदोलन को एक सूत्र में बांधा।