Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Mar 2022 4:23 pm IST


विजयी जुलूस प्रतिबंधित, घर तक छोड़े जाएंगे विधायक


10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना तैयारियों को जिला प्रशासन की ओर से अंतिम रूप दिया जा रहा है। 11 विधानसभाओं में पांच विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। बाकी छह सीटों की गणना सात-सात टेबल पर होगी। विजयी जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा। चुनाव जीतने वाले विधायकों को कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर तक छोड़ा जाएगा। भेल स्थित शिवडेल स्कूल में 10 मार्च को जिले के विधानसभाओं की मतगणना होगी। मतगणना के लिए अलग-अलग हॉल बनाए गए हैं। मतगणना के दिन प्रत्याशी और उनके एजेंट के अलावा अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। हरिद्वार शहर, बीएचईएल रानीपुर, झबरेड़ा, खानपुर और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की मतों की गणना के 14-14 टेबल पर होगी। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के मुताबिक लक्सर, रुड़की, ज्वालापुर, मंगलौर, भगवानपुर और पिरान कलियर विधानसभा के मतों की गणना के लिए सात-सात टेबल लगेंगी। बैलेट पेपर के लिए हरिद्वार शहर में तीन, भेल रानीपुर में छह, ज्वालापुर में तीन, भगवानपुर में दो, झबरेड़ा में तीन, पिरान कलियर में तीन, रुड़की में तीन, खानपुर में चार, मंगलौर में तीन, लक्सर में दो और हरिद्वार ग्रामीण में तीन टेबल लगेंगी। मतगणना ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है।