Read in App


• Fri, 8 Dec 2023 9:58 am IST


उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो गब्बर सिंह नेगी से दून में मिलेंगे पीएम मोदी


देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम का उद्घाटन करने शुक्रवार 8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे उत्तराखंड के दो मजदूरों कोटद्वार निवासी गब्बर सिंह नेगी और चंपावत के पुष्कर सिंह से मुलाकात करेंगे.दरअसल, उत्तराखंड में निवेशों को लुभाने के लिए धामी सरकार राजधानी देहरादून के एफआरआई (फॉरेस्ट रिसर्च इन्स्टिट्यूट) में दो दिवसीय 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगी. वहीं देश-विदेश के कई बड़े उद्योगपति और उनके प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में आ रहे हैं.बताया जा रहा है कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम से फ्री होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल से सुरक्षित रेस्क्यू किए गए उत्तराखंड के दो मजदूरों गब्बर सिंह नेगी और पुष्कर सिंह से मिलेंगे. बता दें कि जब मजदूर 17 दिनों बाद टनल से बाहर आए थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से फोन पर गब्बर सिंह नेगी से बात भी की थी.