बागेश्वर ( कांडा ) : कमस्यारघाटी की लाइफलाइन विजयपुर-खंतोली सानिउडियार सड़क में कभाटा गांव के समीप गधेरे में पुलिया में चीड़ का पेड़ भूस्खलन के कारण गिर गया। जिसके बाद से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। बाइक, स्कूटी दोपहिया वाहनों को ग्रामीण युवकों की मदद से पकड़कर आर पार किया जा रहा है। ग्राम प्रधान खंतोली योगेश कुमार, जिपं सदस्य सिमकुना पूजा आर्या ने लोनिवि बागेश्वर से तुरंत पेड़ हटाने की मांग की है।