DevBhoomi Insider Desk • Tue, 1 Oct 2024 5:02 pm IST
घोड़ों की मौत पर मुआवजे की मांग
मोरी विकासखंड के सीमांत गांव लिवाड़ी के भेड़ पालकों के गत 25 सितम्बर को भारी अतिवृष्टि व भूधंसाव की चपेट में आने से 10 घोड़ों की मौत हो गई। लिवाडी गांव के नत्थी सिंह ने मोरी तहसीलदार को पत्र लिखकर अवगत कराया कि गत 25 सितम्बर को लिवाड़ी के पाटा बुग्याल में 10 घोड़ों की मौत हुई है। जिसमें नत्थी सिंह, राम सिंह, गंगा सिंह, प्रबल सिंह एवं किशन सिंह आदि के घोड़े शामिल है। ग्रामीणों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। उधर तहसीलदार मोरी ने राजस्व उप निरीक्षक फिताड़ी को जांच आख्या के निर्देश दिए हैं।