Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Jan 2022 11:53 am IST


टैक्स वसूली में फिसड्डी साबित हो रहा दून नगर निगम


नगर निगम का 2022 का वित्तीय वर्ष खत्म होने में मात्र दो महीने बचे हैं. ऐसे में अब तक नगर निगम ने सिर्फ 25 करोड़ का हाउस टैक्स वसूला है. नगर निगम का इस साल का लक्ष्य 50 करोड़ के करीब है. लेकिन अब तक राजधानी के कई सरकारी कार्यालयों से हाउस टैक्स जमा नहीं हुआ है. उधर नगर आयुक्त ने बताया कि देहरादून नगर निगम ने बकायदारों की पहली सूची बनाई है. उनको आखिरी नोटिस भेजा जा रहा है. अगर नोटिस के बाद टैक्स जमा नहीं होता है, तो ऐसे बकायदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिन विभागों पर नगर निगम का टैक्स बताया है उनमें दून अस्पताल 70 लाख, दून महिला अस्पताल 60 लाख, पुलिस विभाग एक करोड़ 80 लाख, सिडकुल एक करोड़ 30 लाख, विधानसभा 80 लाख, ट्रांजिट हॉस्टल रेसकोर्स 70 लाख, सेवायोजना कार्यालय सात लाख, लोक निर्माण विभाग साढ़े तीन करोड़, एफआरआई दो करोड़, सर्वे ऑफ इंडिया साढ़े तीन करोड़ और दून कॉलेज पर डेढ़ करोड़ रुपए प्रमुख हैं.