Read in App


• Tue, 30 Jan 2024 5:55 pm IST


जिलेभर में जल्द लगाए जाएंगे दो करोड़ के सीसीटीवी कैमरे


उत्तरकाशी। जनपद में जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कार्यदायी संस्था विद्युत यांत्रिक खंड लोनिवि ऋषिकेश ने इसके लिए निविदा जारी कर दी है। सभी सरकारी विभाग, सीमाओं के प्रवेश द्वार, तहसील व ब्लॉक मुख्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। जिसका कंट्रोल रूम जिला मुख्यालय में होगा।जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का डिस्टि्रक स्मार्ट कंट्रोल रूम तैयार किया जाना है। क्षेत्र में 70 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। कैमरों में 30 दिन की रिकार्डिंग सुरक्षित रहेगी। कार्यदायी संस्था विद्युत यांत्रिक खंड लोनिवि ऋषिकेश के अधिकारियों ने बताया कि करीब दो करोड़ 11 लाख की लागत से कैमरे लगाए जाने हैं। कार्यदायी संस्था को इसके लिए पहली किश्त भी मिल चुकी है। ईई पंकज नयाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए निविदा जारी कर दी गई है। निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।