Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Nov 2021 11:26 am IST

अंतरराष्ट्रीय

अमेजन का लक्ष्य “2022”


दुनिया की ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन का लक्ष्य 2022 की चौथी तिमाही में अपना पहला प्रोजेक्ट कुइपर इंटरनेट उपग्रह लांच करना है। कंपनी ने इसकी घोषणा की है। प्रोजेक्ट कुइपर के साथ अमेजन का लक्ष्य कम पृथ्वी की कक्षा में 3,236 उपग्रहों का एक नेटवर्क बनाना है जो दुनिया में कहीं भी उच्च गति का इंटरनेट प्रदान करता है।अमेजन कंपनी ने अपने पहले दो प्रोटोटाइप उपग्रहों को लॉन्च करने और संचालित करने के लिए फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (एफसीसी) के साथ एक अनुरोध दायर किया, जिसे कुइपरसैट-1 और कुइपरसैट-2 कहा जाता है। सीएनबीसी ने बताया कि अमेजन ने कहा कि उपग्रह अपने आरएस 1 रॉकेट पर एबीएल स्पेस के साथ लांच करेंगे।