Read in App


• Fri, 25 Jun 2021 3:20 pm IST


औली में भारी बारिश से कई हेक्टेयर कृषि भूमि तबाह


चमोली-औली क्षेत्र में अतिवृष्टि से औली, एटी और गौर सिंह नाला उफान पर आ गए। इससे कई हेक्टेयर कृषि भूमि तबाह हो गई। वहीं, एटी नाले में उफान से मलारी हाईवे पर करीब 70 मीटर तक मलबा आ गया, जिससे कुछ घंटे के लिए हाईवे बंद रहा। करीब दो घंटे तक हुई भारी बारिश से जोशीमठ में लोगों में अफरातफरी रही। बुधवार को देर शाम औली में बारिश शुरू हुई। भारी बारिश से तीन नाले उफान पर आ गए और पानी व मलबा खेतों में जा घुसा। मलबे के कारण कई रास्ते भी बंद हो गए। नाले के पानी से हुए भू-कटाव से जोशीमठ, सुनील व अन्य मोहल्लों में कई मकान खतरे की जद में आ गए। जबकि जोशीमठ से लौट रहे लोगों को स्थानीय युवकों ने नाला पार करवाया। अतिवृष्टि की सूचना पर रात को ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी। नायब तहसीलदार प्रदीप नेगी, राजस्व निरीक्षक विजय सिंह डुंगरियाल ने स्थिति का जायजा लिया। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने रात करीब 12 बजे हाईवे को खोल दिया। उधर, बृहस्पतिवार सुबह नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार के नेतृत्व में पालिका की टीम ने भी मौके पर जाकर वहां का निरीक्षण किया।