Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 1 Aug 2021 3:39 pm IST


मनसा देवी रोपवे को खुलवाने की उठाई मांग, किया प्रदर्शन


हरिद्वार। माँ मनसा देवी रोपवे मार्ग ओपन खटोला के जरिए खुलवाने की मांग को लेकर व्यापारियों नेप्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज सिंघल ने कहा कि पिछले 04 महीनों से यह रोपवे सेवा बंद पड़ी है, कोरोना की मार से हरिद्वार का व्यापारी पहले ही आहत है, कुम्भ और कांवड़ को सरकारी उदासीनता का शिकार बना कर अब रोपवे सेवा को भी बंद कर दिया गया है जिसके कारण स्थानीय व्यापारी वर्ग तो परेशान है ही हजारों आस्थावान हिंदू श्रद्धालु, मां मनसा देवी के भक्त मां के दर्शन करने से वंचित भी हो रहे हैं। रोपवे सेवा बंद होने से चारों ओर सन्नाटा फैल गया है रोजमर्रा की मेहनत-मजदूरी करने वाले हजारों परिवार जो रोपवे के संचालन पर अपनी आजीविका चलाकर निर्भर थे आज भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं इसमें वह वर्ग भी हैं जो माता का प्रसाद, नारियल-चुनरी, छत्र, सिंदूर, चना-मुरमुरा, इलायची दाना इत्यादि बेचता है। सिंघल ने कहा कि 01 सप्ताह के भीतर रोपवे सेवा संचालित करने की अनुमति शासन और प्रशासन द्वारा नहीं प्रदान की गई तो पहले सांकेतिक धरना उसके उपरांत आमरण अनशन प्रारंभ किया जाएगा।