सीएचसी पुरोला को चार नये चिकित्सक मिले हैं, जिनमें एक स्त्री रोग विशेषज्ञ भी शामिल है। रवाईं घाटी के ग्रामीण यहां लंबे समय से महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग कर रहे थे। बीते माह प्रसव के दौरान यहां दो महिलाओं की मौत भी हुई थी, जिस पर आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने जल्द महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। सीएमओ डा. केएस चौहान ने बताया कि सीएचसी पुरोला के लिए स्त्री रोग विशेेषज्ञ डा. किरन नेगी, निश्चेतक डा. अंकिता रावत, चेस्ट फिजिशियन डा. कपिल तोमर व जनरल सर्जन डा. इकरार अली की तैनाती के आदेश मिले हैं।