Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Oct 2024 4:53 pm IST


टी गार्डन का आयुक्त ने किया निरीक्षण, कहा- चाय बगानों को पर्यटन के रूप में किया जाए विकसित


चंपावत जिले के चाय बगानों को टी पर्यटन के रूप में और अधिक विकसित किया जाए। चाय बगान में बच्चों की गतिविधियों के लिए इसमें ईको पार्क बनाया जाएगा। यह बातें आयुक्त कुमाऊं और सचिव सीएम दीपक रावत ने जिला मुख्यालय के टी गार्डन, शिलिंगटाक, फुंगर, झालीमाली आदि गांव के निरीक्षण के दौरान कहीं। सोमवार को सचिव सीएम ने निरीक्षण के दौरान जैविक चाय की प्रोसेसिंग संबंधी संपूर्ण जानकारी ली। कहा कि चाय बागानों में पर्यटक घूमने आते हैं। उन्होंने चाय बागान परिसर में आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि इससे सीएम के आदर्श जनपद चंपावत की परिकल्पना साकार होगी। कहा कि टी गार्डन में तीन कॉटेज और एक कैफे पूर्व से ही संचालित है। काफी पर्यटकों ने यहां रुकने के लिए रुचि जताई है। इसके लिए एक प्रोजेक्ट जनपद से बन रहा है, इसकी स्वीकृति शीघ्र भी मिल जाएगी। जिसके तहत अतिरिक्त कॉटेज बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोलीढेक झील, पूर्णागिरि, राजबुंगा किला को पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक विकसित किया जाएगा। इन सभी पर्यटन स्थलों को जोड़ते हुए एक परियोजना तैयार की जाएगी, इसमें टी- गार्डन पहले स्वीकृत हो जाएगा।