Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Apr 2023 10:26 am IST


चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज, यात्रा मार्गों पर डॉक्टरों को किया जाएगा तैनात


उत्तराखंड में इस महीने चारधाम यात्रा की शुरू होने जा रही है. ऐसे में सरकार ने पिछले अनुभवों के आधार पर यात्रा रूटों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार ने इस बार की चारधाम यात्रा व्यवस्था में स्वास्थ्य महकमे के साथ ही राजकीय और निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों की सेवाएं लेने का फैसला लिया है. वहीं यात्रा मार्गों पर डॉक्टरों की तैनाती को लेकर दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कवायद शुरू कर दी है.दून मेडिकल कॉलेज उन डॉक्टरों को चारधाम यात्रा रूटों पर तैनात करेगा, जो डॉक्टर वहां अपनी स्वेच्छा से सेवाएं देने को तैयार हैं. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना का कहना है इस माह यात्रा शुरू होने जा रही है, जो राज्य के लिए प्रतिष्ठा का विषय है. उन्होंने कहा कि यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाएं की जा रही हैं. कहा कि प्रदेश में इस समय चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा चार मेडिकल कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेजों पर मरीजों का इलाज करने के साथ ही पठन-पाठन का भी दायित्व होता है