Read in App


• Wed, 17 Apr 2024 3:25 pm IST


फिजूलखर्ची से खाली हो जाती है पॉकेट ? शॉपिंग करते समय अपनाएं ये टिप्स...


शॉपिंग करना तो हर किसी को पसंद होता है. खास करके महिलाएं घर के सामान से लेकर अपने लिए जरूरी चीजें, सभी की शॉपिंग खुद करती हैं. कई लोग मार्केट जाकर, तो वहीं कई लोग घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं. कुछ सामान ऐसे होते हैं जिन्हें खरीदने के लिए आपको बाजार ही जाना पड़ता है. लेकिन बाजार और ऑनलाइन शॉपिंग दोनों में ही पैसों की बचत करना मुश्किल हो जाता है. हर किसी की एक ही शिकायत रहती है कि बाजार जाते समय जितना पैसा हाथ में लेकर जाओ वो सारा ही खर्च हो जाता है. जिसकी वजह से उनके बजट पर असर पड़ता है.इसलिए शॉपिंग भले की ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन, घर के सामाना से लेकर अपने कपड़े खरीदना सभी को सही से प्लान करना बहुत जरूरी है. जिससे की फिजूलखर्ची को रोका जा सके. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं. जिन्हें अगर आप अपनाते हैं फॉलो करेंगे, तो बजट में आसानी से सभी जरूरत की चीजें खरीद पाएंगे.

शॉपिंग लिस्ट तैयार करें- जब भी हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. तो उसमें एक विश लिस्ट आती है. जहां पर सामान को डालकर. उसमें से जरूरी चीजें सिलेक्ट कर सकते हैं. ऐसे ही आपको बाजार जानें से पहले ही एक शॉपिंग लिस्ट तैयार करनी चाहिए. ऐसा करने से आपका टाइम भी बचेगा और आप आसानी से चीजें सिलेक्ट कर पाएंगे.

प्राइस की तुलना- किसी भी चीज को खरीदने से पहले आपको उसकी क्वालिटी और प्राइस की तुलना दूसरे सामान से जरूर करनी चाहिए. इसके लिए आपको पहले आसर-पास की दूसरी दुकानों पर जाकर चीजों के दाम और उसकी क्वालिटी को देखना होगा. फिर जो आपके बजट और इच्छा के मुताबिक सही लगे उस आप खरीद सकते हैं.

मार्केट के बारे में जानें- सबसे पहले ये सोचें कि आपको शॉपिंग में क्या खरीदना है? उसके बाद मार्केट का चयन करें. अगर आपको स्टाइल और ब्यूटी से जुड़े प्रोडक्ट्स खरीदने हैं, तो ऐसी मार्केट चुनें जहां से आपको इसकी कई वैरायटी और ट्रेडिंग कलेक्शन आसानी से मिल जाए. इससे आपका समय भी बचेगा और आपके पास कई ऑप्शन मौजूद होंगे.

क्रेडिट कार्ड का न करें यूज- शॉपिंग के दौरान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करने की कोशिश करें. क्योंकि कई बार इससे आप बेफिजूल की चीजें खरीद लेते हैं. लेकिन आपको बाद में एहसास होता है कि आपने फिजूलखर्ची की है.