Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Jun 2022 3:50 pm IST


पुलिस भर्ती के लिए युवाओं में जोश


जिले में चल रही पुलिस भर्ती को लेकर युवाओं में जोश है। बीते तीन दिनों में भर्ती के लिए बुलाए गए कुल 1800 में से 1286 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए।नागरिक पुलिस/पीएसी/फायरमैन पुरुष एवं महिला आरक्षी भर्ती के लिए जनपद में कुल 7470 अभ्यर्थी पंजीकृत है। जिसमें 4844 पुरूष एवं 2626 महिला अभ्यर्थी शामिल है। बीते 15 जून से गुलाबराय मैदान में पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा में प्रतिदिन 600 अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा चल रही है। भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन 600 में से 436, दूसरे दिन 600 में से 408 एवं तीसरे दिन 600 में से 442 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक नाप जोख (लम्बाई एवं सीने की माप) के बाद क्रिकेट बॉल थ्रो, लम्बी कूद, चिनिंग अप, दण्ड-बैठक एवं दौड़ कराई जा रही है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो रहे युवाओं में काफी जोश दिखाई दे रहा है।