Read in App


• Thu, 28 Mar 2024 2:19 pm IST


दो स्मैक तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई


हरिद्वार : ज्वालापुर पुलिस नशे के धंधेबाजों पर शिकंजा कसा है। तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर है। आरोपियों के खिलाफ स्मैक तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं और एक आरोपी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है। अब पुलिस आरोपियों की संपत्ति को चिह्नित करने का काम करेगी और कुर्क करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।पुलिस के अनुसार, नशा तस्कर अमित निवासी लोधामंडी ज्वालापुर गैंग बनाकर सदस्य पंकज व भानू निवासीगण लोधामंडी के साथ मिलकर स्मैक तस्करी करता है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गैंग सरगना अमित कोतवाली ज्वालापुर का हिस्ट्रीशीटर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।इसी क्रम में इंस्पेक्टर रमेश सिंह तनवार की ओर से गैंग लीडर अमित और पंकज, भानू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया। सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की संपत्ति को चिह्नित किया जाएगा।