Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 Jan 2023 4:28 pm IST


Success Story: IAS से कम कुछ नहीं चाहिए था ममता को, इसलिए दो बार क्रैक की UPSC की परीक्षा


​बहुत से युवाओं की ख्वाहिश होती है कि वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस या आईपीएस बने, लेकिन ऐसा बहुत कम ऐसे होते हैं जिन्हें सफलता मिल पाती है। वहीं साल 2020 में हुई यूपीएससी की परीक्षा पास करके  हरियाणा की 24 वर्षीय ममता यादव आईएएस  बनी और अपने सपने को पूरा किया। इस एक्जाम में उन्होंने ऑल इंडिया में पांचवी रैंक हासिल की थी। ममता यादव लगातार चार साल से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करती रही थी। उन्होंने 2019 में भी इस परीक्षा को पास किया था लेकिन उस वक्त उनकी 556 वीं रैंक आई थी जिससे वह आईएएस नहीं बन सकती थी जबकि उनका सपना सिर्फ और सिर्फ आईएएस बनने का ही था। ऐसे में परिवार के लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें दोबारा से एक्जाम देने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने फिर से कोशिश की और इस बार पांचवी रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बनने में सफलता हासिल कर ली। हरियाणा के गांव बसई की रहने वाली ममता के पिता अशोक यादव एक निजी कंपनी में काम करते हैं। वहीं उनकी मां सरोज देवी हाउसवाइफ हैं। ममता ने कक्षा 12 तक की पढ़ाई बलवंत राय मेहता स्कूल ग्रेटर कैलाश दिल्ली से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से स्नातक कंप्लीट किया। इसके बाद वे यूपीएससी की तैयारी में जुट गई। ममता ने कोचिंग के साथ सेल्फ स्टडी की। यूपीएससी क्लियर करने के लिए ममता ने  एनसीईआरटी और अन्य पुस्तकों का सहारा लिया।  ममता कहती हैं कि पहले वह रोजाना सिर्फ 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी, लेकिन फिर उन्हें लगा कि इतनी पढ़ाई से वे अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगी तो उन्होंने रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई शुरू कर दी।