Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Feb 2022 10:30 am IST

जन-समस्या

पर्यावरण मित्रों के कार्य बहिष्कार से स्वच्छता व्यवस्था चरमराई


पौड़ी:  वेतन भुगतान की मांग पर अड़े पर्यावरण मित्रों के कार्य बहिष्कार से नगर की स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। पालिका कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से लोगों को जन्म, मृत्यु व परिवार रजिस्टर आदि आवश्यक प्रमाण भी नहीं मिल पा रहे है।शुक्रवार को चौथे दिन भी पालिका कर्मचारी और पर्यावरण मित्र वेतन भुगतान की मांग के लिए पालिका परिसर में धरने पर बैठे रहे। कर्मियों ने कहा कि वेतन न मिलने से वह बच्चों की स्कूल की फीस भी जमा नहीं कर पा रहे है। वहीं बैंक से लिए गए ऋण की किस्त जमा न करने पर उन्हें विलंब शुल्क देना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर अवकाश प्राप्त कर्मचारी विकास संगठन के शंकर सिंह पटवाल और गजेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की है।