Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Feb 2022 10:57 am IST

नेशनल

चीन का नया कारनामा , बन सकता है मुसीबत


चीन ने सोमवार को चंद्रमा में एक रॉकेट सेट की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरिक्ष कबाड़ का टुकड़ा बीजिंग के चंद्र अन्वेषण कार्यक्रम से आया है. खगोलविदों ने शुरू में सोचा था कि पथभ्रष्ट वस्तु एक स्पेसएक्स रॉकेट का एक हिस्सा है, जिसमें सात साल पहले विस्फोट हुआ था और जिसे अपने मिशन को पूरा करने के बाद अंतरिक्ष में छोड़ दिया गया था. लेकिन अब इसे चीनी अंतरिक्ष एजेंसी के चंद्र अन्वेषण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 2014 में लॉन्च किए गए चांग'ई 5-टी1 के लिए बूस्टर माना जा रहा है. रॉकेट के 4 मार्च को चंद्रमा के सुदूर हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है.