Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Nov 2021 11:10 am IST


नैनीताल के ज्योलिकोट में गुलदार का आतंक, महिला पर किया हमला


सरोवर नगरी नैनीताल के ज्योलिकोट में गुलदार के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आज शाम खेत में काम करने जा रही महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया, इस हमले में महिला बाल-बाल बच गई. वहीं, आसपास के लोगों के शोर मचाने पर हमलावर गुलदार जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ.चोपड़ा गांव के प्रधान जीवन सिंह ने बताया की शाम के समय पुष्पा जीना अपने खेत में काम करने जा रही थी. इसी दौरान खेत में छुपे गुलदार ने पुष्पा पर हमला कर दिया. जिससे पुष्पा मामूली रूप से घायल हो गई. जीवन ने बताया कि गुलदार गांव में खेल रहे बच्चों पर घात लगाए बैठा था लेकिन बच्चों के आने से पहले ही गुलदार ने महिला पर छलांग लगा दी. जिसमें महिला मामूली रूप से घायल हो गई.बता दें कि तीन दिन पहले गुलदार ने जिस स्थान पर बच्ची को निवाला बनाया था. उसी स्थान पर शाम के समय गुलदार ने महिला पर हमला किया है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में शिकारियों की संख्या बढ़ाने व पिंजरा लगवाने की मांग की है. क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गुलदार के हमले की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है.