Read in App


• Wed, 24 Apr 2024 3:35 pm IST


सिंचाई विभाग परिसर में लगी आग, हादसा बचा


बागेश्वर। सिंचाई विभाग कार्यालय परिसर में आग लगने से पेड़ जल गया। दमकल और वन विभाग के कर्मचारियों ने समय रहते आग को काबू कर लिया, इससे बड़ा हादसा बच गया।सोमवार को कठायतबाड़ा में सिंचाई विभाग के कार्यालय परिसर में आग से अफरातफरी मच गई। हवा के झोंकों ने आग को भड़काने में मदद की। देखते ही देखते आग ने परिसर में खड़े सूखे पेड़ को चपेट में ले लिया। कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना वन विभाग और फायर सर्विस को दी। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत के निर्देशन में फायर सर्विस कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ पर लगी आग को काबू किया जा सका। वहीं, सूचना मिलने के बाद रेंजर श्याम सिंह करायत भी कर्मचारियों को लेकर मौके पर आए और आग बुझाने में मदद की। रेंजर करायत ने बताया कि परिसर में कूड़ा जलाया जा रहा था। कूड़े में लगी आग की चपेट में पेड़ आ गया। समय रहते आग नहीं बुझती को सिंचाई विभाग कार्यालय के साथ-साथ ब्लॉक कार्यालय और आसपास की दुकानों को भी नुकसान हो सकता था।