Read in App


• Thu, 22 Jul 2021 8:56 am IST


बीकानेर में 24 घंटे में दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता रही 4.8


राजस्थान के बीकानेर जिले में गुरुवार सुबह फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गई। अभी जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है। सुबह 7 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले 21 जुलाई (बुधवार) को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार तड़के पांच बजकर 24 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से नीचे 110 किलोमीटर की गहराई में था। जिला प्रशासन के अनुसार, इस दौरान अधिकतर लोग सो रहे थे इसलिए किसी तरह की अफरा तफरी का माहौल नहीं बना। भूकंप से कोई हताहत नहीं हुआ है।