DevBhoomi Insider Desk • Tue, 1 Oct 2024 4:22 pm IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी पहुंचे केदारनाथ, लिया बाबा का आशीवार्द
केदारनाथ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी मंगलवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। पूजा-अर्चना के बाद कुछ देर उन्होंने कुछ देर यहां समय बिताया। इसके बाद वे भैरव मंदिर भी गए। पंकज मोदी सुबह हेलिकॉप्टर से भगवान केदारनाथ पहुंचे, जहां मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वे मंदिर गए और वहां पूरे विधि विधान के साथ उन्होंने पूजा अर्चना की।