DevBhoomi Insider Desk • Tue, 1 Oct 2024 4:51 pm IST
टनकपुर डिग्री काॅलेज में छात्रों के दो गुट भिड़े, प्राचार्य कक्ष में हंगामा
चंपावत: डिग्री काॅलेज में चुनाव प्रचार को लेकर फिर सोमवार को अभाविप और एनएसयूआई के छात्र नेता भिड़ गए। इससे कॉलेज में अफरातफरी का माहौल रहा। छात्र नेता प्राचार्य के कक्ष में घुस गए जिस पर काॅलेज प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। हंगामे के बाद शास्ता मंडल की बैठक हुई और नोटिस बोर्ड पर बाहरी लोगों के कॉलेज नहीं आने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है। सुबह कॉलेज में दो विद्यार्थी संगठनों के छात्र बाहरी युवकों को परिसर से बाहर करने की मांग करते हुए प्राचार्य कक्ष में घुस गए। दोनों गुट एक दूसरे पर बाहरी युवकों को कॉलेज में बुलाने का आरोप लगा रहे थे। बढ़ते हंगामे को देखते हुए चुनाव प्रभारी डाॅ. पंकज उप्रेती और मुख्य शास्ता डाॅ. अब्दुल शाहिद ने दोनों पक्षों को समझाकर प्राचार्य के कक्ष से बाहर किया। कुछ देर बाद छात्राएं आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गईं, जिन्हें पुलिस ने बमुश्किल हटाया।