Read in App


• Wed, 24 Apr 2024 4:04 pm IST


जिला न्यायालय में बना शिशु गृह, दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेंगी देखरेख


पिथौरागढ़। जिला न्यायालय में शिशु गृह स्थापित किया गया है। इस शिशुगृह में दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिशुओं की देखरेख के लिए नियुक्त की गई हैं। इसकी स्थापना होने से वादकारियों, अधिवक्ताओं और न्यायालय के कर्मचारियों के बच्चों की देखरेख हो सकेगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीनियर सिविल जज विभा यादव ने बताया कि शिशुगृह को अधिवक्ता भवन के भूतल में वादकारी, आश्रितों, अधिवक्ताओं और न्यायालय के कर्मचारियों के बच्चों की देखरेख के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। इसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए खिलौनों के साथ ही किताबें भी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि शिशु गृह सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संचालित हो रहा है।