Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Feb 2022 4:11 pm IST


साइबर ठगों पर उत्तराखंड STF का शिकंजा, एक हफ्ते में 7 लाख से ज्यादा रकम की रिकवर


उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) न सिर्फ साइबर क्रिमिनल्स पर अपना शिकंजा कस रही है, बल्कि पीड़ितों को पैसा भी वापस करवा रही है। पिछले सात दिनों में साइबर क्राइम पुलिस ने 7 लाख रुपए से ज्यादा साइबर ठगों से वापस लिए और उसे पीड़ितों के खाते में भिजवाया है. उत्तराखंड में साइबर पुलिस ने हाल ही में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया है. जहां ऑनलाइन ठगी का शिकार कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. साइबर थाना पुलिस ने ई-सुरक्षा चक्र मिशन के तहत बीते 7 दिनों में 7 लाख 21 हजार रुपए की राशि रिकवर की है.