Read in App


• Thu, 28 Mar 2024 2:53 pm IST


पिथौरागढ़ में एकल शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं 120 विद्यालय


पिथौरागढ़। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में 120 विद्यालय एकल शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं। लंबे समय से शिक्षक इन विद्यालयों में नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी नियुक्ति के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। अगर इस शिक्षा सत्र में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होती तो छात्र-छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ सकती है। सीमांत जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए पलायन थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभिभावक शिक्षा के लिए बच्चों को लेकर नगरों की ओर पलायन कर रहे हैं। इस कारण पिछले तीन वर्षों में जिले भर में 158 प्राथमिक और 25 उच्च प्राथमिक विद्यालय छात्र संख्या शून्य होने से बंद हो गए हैं।इसके अलावा जिले भर में 120 विद्यालय ऐसे भी हैं जहां सिर्फ एक ही शिक्षक कार्यरत हैं। उनको कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं का संचालन अकेले करना पड़ता है। जिले में एकल छात्र संख्या वाले 445 प्राथमिक और 20 जूनियर हाईस्कूल हैं। इसके अलावा 28 प्राथमिक स्कूल और दो जूनियर हाईस्कूल शिक्षक विहीन हैं। शिक्षकों के नहीं होने से छात्र- छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।